General Elections: बंगाल के हुगली से BJP कैंडिडेट लॉकेट चटर्जी ने दावा किया है कि टीएमसी के एक बूथ एजेंट को उन्होंने धांधली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी उम्मीदवार रचना बनर्जी के लिए टीएमसी की बूथ एजेंट चुनाव प्रचार कर रही थी. बूथ एजेंट को पैसे देकर बूथ पर बिठाया गया था, ताकि वह रचना बनर्जी के लिए बूथ पर चुनाव प्रचार करे. उनका आरोप है कि बूथ एजेंट लोगों को सिर्फ टीएमसी को ही वोट देने के लिए कह रहे हैं. लॉकेट चटर्जी ने इसकी जांच की बात कही है.
उन्होंने कहा कि विवाद करने वाले लोग खुद को तृणमूल कांग्रेस का एजेंट बता रहे हैं और पोलिंग बूथ के अंदर बैठे हुए हैं. उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है. जब बूथ एजेंट लॉकेट चटर्जी को प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया तो उन्होंने उसे मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया.
इसी बीच टीएमसी कार्यकर्ताओं व भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के बीच कथित झड़प की खबर भी मिली.
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हुगली के धनियाखाली के बूथ नंबर 117 को लेकर हम चुनाव आयोग को सूचित करेंगे. बता दें कि इससे पहले लॉकेट चटर्जी ने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर छोटी-मोटी घटनाएं देखने को मिली है, जहां कुछ लोगों को धमकियां दी जा रही थीं.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: वोटिंग मशीन को शांतिगिरी महाराज ने पहनाई फूलों की माला, देखें Video