General Elections: कोलकाता पुलिस ने शहर भर में धारा-144 लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 28 मई से अगले 60 दिनों तक कोलकाता के कई इलाकों में एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली है कि हिंसक प्रदर्शन होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को रोकने के लिए मध्य कोलकाता में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू की गई है, हालांकि कोलकाता पुलिस ने आरोपों का जवाब देते हुए इसे नियमित करार दिया गया है.
सुकांत मजूमदार ने एक्स पर लिखा, 'चुनाव के 5 चरणों के बाद जनता की इच्छा को भांपते हुए सीएम अब भयभीत हैं. हताश होकर उन्होंने पुलिस को पीएम मोदी के रोड-शो को रोकने के लिए कोलकाता में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.'
उन्होंने दावा किया कि यह दिखाता है कि कोलकाता को लंदन बनाने के बजाय टीएमसी कोलकाता को दूसरा अफगानिस्तान या उससे पहले का कश्मीर बनाना चाहती है.
पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि जानकारी मिली है कि बऊबाजार पुलिस स्टेशन, हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन और मुख्यालय ट्रैफिक गार्ड केसी. दास क्रॉसिंग से विक्टोरिया हाउस (सी.ई.एस.सी. मुख्य कार्यालय) और बेंटिक में अशांति पैदा हो सकती है.
आपको बता दें कि 28 मई को कोलकाता में पीएम मोदी का रोड शो करने का कार्यक्रम है. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Delhi: Voting के बाद कहां जमा होंगी EVM-VVPAT? सुरक्षा के लिहाज से कौन से रूट रहेंगे बंद? देखें