बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि " जब लालू यादव को चारा घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिये इसके बाद अपनी बेटे को आगे बढ़ा दिये. लेकिन मेरा कोई परिवार का राजनीति में नहीं है. मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है".
उन्होंने कहा कि "सरकार में रहते हुए तेजस्वी गड़बड़ी कर रहे ते इसलिए उसे भगा दिया और चुनाव के बाद उनकी गड़बड़ियों की फाइल खोली जाएगी."
सरकारी नौकरियों का क्रेडिट लेने पर तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार ने कहा कि "बीच में हम लोग साथ ले लिये ते वो फालतू काम किए, उल्टा सीधा करने लगा.
हम ही उसे बताए थे कि ये सब होगा और आजकल बोल रहाहै कि वही कर रहा था, अरे वो कर रहा था उसको कोई आइडिया है आजतक कोई काम किया."
इसे भी पढ़ें- गारंटी Vs गारंटी: PM Modi या Arvind Kejriwal...किसकी गारंटी ज्यादा दमदार ?