कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले कहा था कि सिस्टम निचली जातियों के लोगों के खिलाफ काम करती है. इस पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार किया है.
राहुल ने कहा था, "मैं अपने जन्म के दिन से ही सिस्टम में बैठा हूं. मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं. आप सिस्टम को मुझसे छिपा नहीं सकते. यह कैसे काम करता है, यह किसका पक्ष लेता है, यह कैसे पक्षपात करता है, यह किसकी रक्षा करता है, किस पर हमला करता है... मैं सब कुछ जानता हूं क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से आता हूं. जब मेरी दादी पीएम थीं, मेरे पिता पीएम थे और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तो मैं पीएम के घर जाता था. मैं आपको एक बात बता सकता हूं, ये सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है और वो भी हर स्तर पर गंभीर रूप से खिलाफ है.''
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को कूड़ेदान का बड़ा अनुभव है. उन्होंने मनमोहन जी का एक ऑर्डिनेंस फाड़ कर कूड़ेदान में फेंक दिया था. उन्होंने 13-14 साल में पूरी कांग्रेस को कूड़ेदान में फेंक दिया. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जो सोनिया जी, राजीव जी, इंदिरा जी के साथ थे उन सब को भी कूड़ेदान में फेंक दिया. राहुल गांधी की चले तो इस देश को कूड़ेदान में फेंक दें. वे कूड़ेदान मास्टर हैं. वे किसी को भी कूड़ेदान में फेंक सकते हैं. सनातन को कूड़ेदान में फेंकना चाहते हैं."
इसे भी पढ़ें- Haryana: Singer Fazilpuria एक बार फिर चर्चा में, एल्विश कनेक्शन के बाद अब बने गुरुग्राम से JJP उम्मीदवार