बंगाल पुलिस ने बुधवार तड़के घाटल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी के पीए के घर छापेमारी की है. ये छापेमारी ऐसे वक्त हुई, जब छठे चरण के चुनाव को सिर्फ 3 दिन बचे हैं.
जानकारी के मुताबिक, घाटल पुलिस स्टेशन और खड़गपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी छापेमारी के लिए हिरण्मय चटर्जी के पीए के यहां पहुंचे थे. पुलिस अधिकारी सुबह 6.30 बजे छापेमारी करने के बाद वहां से रवाना हुए. पुलिस दो और बीजेपी नेताओं के घर भी गई, दोनों घाटल सांगठनिक जिले से हैं. उनके नाम सौमेन मिश्रा और तन्मय घोष हैं. बता दें कि घाटल में 25 मई को वोटिंग होने वाली है.
हालांकि अभी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें- Ghatkopar Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग हादसे की जांच अब SIT के हाथ, इस अहम सुराग का किया खुलासा