General Elections: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के काजा इलाके में 20 मई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर कंगना का विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने 'कंगना गो बैक' और 'कंगना रनौत हाय हाय' के नारे भी लगाए.
बताया जा रहा है कि कंगना के तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पर टिप्पणी करने से बौद्ध समुदाय के लोग नाराज हैं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है, जो हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के मतदान केंद्र पर पहुंचे, बच्चे के साथ मस्ती की और...