जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pande) ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. कमान संभालने के बाद पहले दिन ही नए आर्मी चीफ (New Army Chief) एक्शन में दिखे. उन्होंने ये भरोसा दिलाया कि दुनिया में तेजी से बदल रही जियो-पॉलिटिकल (Geo-Politics) परिस्थितियां हो या फिर सीमा पर कोई टकराव, वायुसेना और नौसेना के साथ मिलकर भारतीय सेना (Indian Army) सभी तरह की चुनौतियां का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जनरल मनोज पांडे ने साफ तौर से कहा कि "भारतीय सेना ने जिस तरह से अभी तक देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए बहुत काम किया है, मैं देशवासियों को आश्वासन देने चाहता हूं कि सेना इसे बनाए रखेगी."
रविवार को नए सेना प्रमुख मनोज पांडे (Army Chief Manoj Pandey) को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर की खास बात ये रही कि इसमें वायुसेना और नौसेना प्रमुख दोनों शामिल थे. इससे पहले मनोज पांडे ने वॉर ऑफ मेमोरियल (War Memorial) जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साउथ ब्लॉक (South Block) स्थित लॉन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जनरल मनोज पांडे इससे पहले सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. जनरल मनोज पांडे देश के 29वें आर्मी चीफ बने हैं. जनरल पांडे करीब 13 लाख मजबूत बल का नेतृत्व करने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं. उन्होंने 1 फरवरी को सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था. तीन महीने बाद ही उन्होंने सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है.