केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्मृति ईरानी ने कहा कि विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ साजिश किया जा रहा है. ईरानी ने कहा कि अरबपति निवेशक जॉर्जसोरोस ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है, बल्कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी निशाना बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि इस साजिश और देश के हित के बीच प्रधानमंत्री मोदी खड़े हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है और हम आगे भी विदेशी ताकतों को हराएंगे.
बता दें कि जॉर्ज सोरोस ने हाल ही में अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर शांत हैं. लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों के जवाब देने होंगे.