भारत दौरे पर आए जर्मनी के चांसलर (German Chancellor) ओलाफ शोल्ज रविवार को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. शोल्ज ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम के पुरुष और महिला खिलाड़ियों से करीब 15 मिनट तक बात की. चांसलर ने कहा कि जब खेलों की बात आती है तो क्रिकेट भारत का नंबर एक जुनून है. शोल्ज (Olaf Scholz)ने केएससीए के अधिकारियों से खेल और भारत के लिए क्रिकेट की अहमियत के बारे में जानकारी ली.
ये भी देखे:BJP के पूर्व विधायक ने दी 55 साल की उम्र में 12 वीं की परीक्षा, चौक गए परीक्षार्थी
दिल्ली में कुल्हड़ चाय की चुस्की ली.
कर्नाटक जाने से पहले जर्मन चांसलर(German Chancellor) ने सुबह दिल्ली(DELHI) में कुल्हड़ चाय की चुस्की ली. जर्मन दूतावास (German Embassy)ने एक बयान में कहा, 'चाय के स्वादिष्ट कप के बिना आप भारत का अनुभव कैसे कर सकते हैं? हम चाणक्यपुरी (Chanakyapuri)के एक नुक्कड़ पर अपनी पसंदीदा चाय की दुकान पर ओलाफ शोल्ज को ले गए आप सभी को जाना चाहिए! भारत का असली स्वाद.
ये भी पढे:गोइंदवाल जेल में भिड़े मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी, गैंगस्टर मनदीप तूफान समेत 2 की हत्या