यूपी (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में सुशीला इंटर कॉलेज के बाहर छात्राओं के आगे करतब दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनचले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने के बाद पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया और जरूरी कार्रवाई की बात कही.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज से छुट्ठी के बाद घर जा रही छात्राओं के आगे ये 'स्टंट बाज' रोमियो एक के बाद एक कई गुलाटी मारता है. आरोपी के इस स्टंट का वीडियो वायरल होने के साथ ही योगी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड पर भी सवाल उठने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
'मिशन शक्ति' अभियान क्या?
बता दें कि राज्य में 2 अप्रैल से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को और प्रभावी ढंग से संचालित करने के आदेश दिए गए है. इसके लिए स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है