दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में 3 साल की बच्ची खेलते हुए सीवर के खुले टैंक में गिर गई. वह टैंक में डूबने लगी. शुक्र रहा कि उस रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने बच्ची को टैंक में गिरते हुए देख लिया. तत्काल वह हरकत में आया और लोगों को आवाज देते हुए सीवर लाइन में उतर गया. उसने जान की बाजी लगाकर बच्ची को बाहर निकाल लिया.
पूरा मामला क्या है?
दरअसल, गाजियाबाद के गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में रहने वाली एक महिला घरों में काम करके गुजारा करती है. उसकी 3 साल की बेटी घर के बाहर बॉल से खेल रही थी. इस दौरान उसकी बॉल सीवर लाइन के टैंक में जा गिरी. इस टैंक का ढक्कन टूटा हुआ था. टैंक में बॉल देखने की कोशिश में बच्ची उसमें जा गिरी और पानी के साथ बहने लगी.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संयोग से सुमित बजरंगी नाम का युवक वहीं खड़ा था. उन्होंने बच्ची को पानी बहते हुए देखा. सुमित ने पहले तो शोर मचाकर भीड़ जुटाई फिर कपड़े उतारकर खुद ही सीवर लाइन के टैंक में उतर गए. उन्होंने जैसे-तैसे बच्ची को पकड़कर बाहर निकाल लिया. तुरंत उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: America की उपराष्ट्रपति Kamala Harris कोरोना पॉजिटिव, जो बाइडेन सुरक्षित