Ghaziabad Hacker: यूपी के गाजियाबाद के एक शख्स ने अपनी पत्नी का पासपोर्ट (Passport) क्लियर (Clear) कराने के लिए पुलिस की साइट ही हैक (Hack) कर ली.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में डीजल ₹280 तो पेट्रोल ₹270 के पार, फिर भी दिल्ली से सस्ता कैसे...जानें यहां
दरअसल, आरोपी बाबू शाह की पत्नी को नौकरी के लिए विदेश जाना चाहती थी, तो वाइफ को इंप्रेस करने के लिए आरोपी ने पुलिस की साइट हैक कर ली और पत्नी की पासपोर्ट इंक्वायरी रिपोर्ट क्लियर कर दी. पुलिस ने बताया कि किसी को शक ना हो इसलिए आरोपी ने साइट में मौजूद दो और इंक्वायरी को भी क्लियर कर दिया. फिलहाल वो ज्यूडिशियल कस्टडी में है और उसकी पत्नी का पासपोर्ट रोक दिया गया है.