दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित आईएमएस कॉलेज (IMS College) में बड़ा हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज कैंपस में परिसर के पीछे बने हॉस्टल की लिफ्ट अचानक टूट गई, जिससे लिफ्ट में सवार 10 छात्र घायल हो गए. सभी घायलों को पास के कोलंबिया एशिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है. तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब की है. घटना की जांच के लिए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में लिफ्ट पांचवीं मंजिल से गिरी है. इसमें 12 स्टूडेंट्स मौजूद थे. जबकि लिफ्ट की क्षमता केवल पांच लोगों की थी. जिसके कारण लिफ्ट ओवरलोड हो गई. और हादसा हो गया. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: ज्वालामुखी की तरह धधकी भलस्वा लैंडफिल साइट, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट