Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या (murder of child) का आरोप उनकी सौतेली माँ पर लगा है. पुलिस के मुताबिक बच्चे का शव घर के अंदर बने सेप्टिक टैंक (septic tank) के अंदर से मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वारदात में बच्चे की सौतेली मां (step mother) के साथ उसकी पड़ोस की एक महिला भी शामिल थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्चे की सौतेली मां और उसकी पड़ोसन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें बीते रविवार से ही 11 वर्षीय शब्बी अचानक घर से गायब था. पहले तो परिजनों ने बच्चे की तलाश की जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की खबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के दौरान बच्चे का शव घर के अंदर बने सेप्टिक टैंक में पत्थर से बंधी हुई मिली. कड़ाई से पूछने पर सौतेली मां ने जुर्म कबूल किया.