दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद में नवरात्रि 2022 के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश ने नया विवाद पैदा कर दिया है. नगर निगम ने बताया है कि नवरात्रि में सभी मीट दुकान बंद रहेंगी.
गाजियाबाद में 9 दिनों तक मीट, मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि शहर में 9 दिनों तक मीट की दुकानें ना खुलें. इसे लेकर निगम की टीम शहर में घूम रही है और जो शॉप खुली दिखाई दे रही है, उसे बंद करवा रही है.
दुकानदारों का कहना है कि मीट की दुकानें, पहले कभी नवरात्रि में बंद नहीं हुईं. अगर बंद करनी है, तो शराब की दुकानों को बंद किया जाए जो खुली हुई हैं. 3 अप्रैल से रमजान के दिन शुरू हो रहे हैं. हम लोगों को घर के लिए दिल्ली से मीट लेकर आना होगा. वहीं, हमारी दुकानों में लाखों रुपये का माल रखा हुआ है जो खराब हो जाएगा.
बता दें नवरात्रि को देखते हुए जिले में यह फैसला लिया गया है. गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने एक अप्रैल को एक पत्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार सिंह को लिखा जिसमें मंदिरों में साफ-सफाई के साथ ही शहर में सभी मीट-मांस की दुकानें भी आगामी 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बंद कराए जाने के लिए कहा गया था.
गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने इसपर कहा है कि मांस और शराब अलग-अलग हैं, उनकी बराबरी नहीं की जा सकती. यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है. ऐसा हर बार होता है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर के आसपास मांस नहीं बेचा जा सकता.
ये भी पढें: UP Politics: Shivpal Yadav ने Twitter पर किया ऐसा काम, लखनऊ में बढ़ गई सियासी हलचल