Ghaziabad News: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 'जय माता दी' का स्टीकर लगे वाहन का चालान कर दिया. इसके बाद हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बवाल काट दिया. चालान काटने वाले पुलिसकर्मी को खुलेआम धमकियां दी गई. मोबाइल फोन छीनने का प्रयास हुआ और लोग धरने पर बैठ गए. काफी देर तक यह सारा तमाशा चलता रहा.
खबरों के मुताबिक मामला रविवार शाम का है. राजनगर एक्सटेंशन इलाके में कैंटर के शीशे पर 'जय माता दी' का स्टीकर लगा था. पुलिसकर्मी ने जब यह देखा तो उसका चालान काट दिया. यहीं से सारा बवाल शुरू हुआ.
कैंटर ड्राइवर के बुलाने पर हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से खूब बहस की. सारी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पिंकी भैया कार्रवाई को लेकर विरोध में वहीं जमीन पर बैठ गए. उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. काफी बवाल के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों का समझाकर हालात पर काबू पाया.
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि जातिसूचक, सम्प्रदाय सूचक शब्द या चिह्न लिखने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की जाए. इसके बाद से पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है.