जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और मोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने अपने पुराने साथी जयराम रमेश को 2 करोड़ का मनाहानी का नोटिस भेजा है. आजाद ने यह कदम उनके खिलाफ इस्तेमाल किए गए उस एक शब्द को लेकर उठाया है जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाी है.
दरअसल, जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के लिए ट्विटर हैंडल पर शेयर पोस्ट में बार-बार ‘गुलाम’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इससे गुलाम नबी आजाद खफा थे.
नोटिस में कहा कि जयराम रमेश ने "गुलाम" शब्द का इस्तेमाल स्लेव (गुलाम) के रूप में किया है. ये नेता को बदनाम करने के लिए जानबूझकर किया गया काम है.