कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. आजाद पिछले काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे. हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिशें जारी थी. लेकिन उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजे अपने पांच पन्नों के इस्तीफे में आजाद ने लिखा है कि मैंने भारी मन से कांग्रेस के साथ अपने 5 दशक पुराने रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट मौत मामले में 2 लोग गिरफ्तार, भाई ने कहा-हमें न्याय चाहिए
बता दें कि गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. गुलाम नबी आजाद की नाराजगी हाल ही में उस वक्त सामने आई थी, जब उन्होंने प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के कुछ घंटों बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही सियासी गलियारों में उनको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें: UP में 31 अगस्त तक आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी का डाटा, डुप्लीकेसी होगी खत्म
बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के नाराज नेताओं के गुट जी-23 में भी शामिल थे. यह गुट पिछले काफी वक्त से कांग्रेस में बदलाव की मांग कर रहा था. इससे पहले कांग्रेस के एक और सीनियर नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस के युवा नेता जयवीर शेरगिल ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया था.