Odisha Ragging Case: देशभर में रैगिंग (Ragging) पर तमाम रोकों के बावजूद आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब ओडिशा के एक कॉलेज से भी रैगिंग का एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसे देख लोगों की आंखें शर्म से झुक जा रही हैं. गंजम जिले के एक कॉलेज के छात्रों के इस वीडियो में फर्स्ट ईयर की नाबालिग छात्रा के साथ रैंगिंग के नाम पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: पुलिस को मिला वो CCTV फुटेज, जिसमें दिखा आफताब! जंगलों में भी छानबीन जारी
वीडियो में दिख रहा है कि छात्रों की भीड़ के बीच एक लड़की बैठी हुई है और उसके बगल में बैठे एक सीनियर के उकसाने पर एक छात्र उसे जबरन किस कर देता है. फिर उस सीनियर के कहने पर ये दोबारा होता है. जैसे ही लड़की जाने के लिए खड़ी हुई, तभी उसी सीनियर ने छात्रा को रोकने के लिए उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन बैठा दिया. फिर काफी देर तक पीड़ित लड़की से बदतमीजी का सिलसिला चलता रहा...इस बीच डरी-सहमी लड़की चुपचाप बैठी रही और और भीड़ में खड़े दूसरे छात्र हंसते रहे. सबसे अजीब बात ये है कि इस भीड़ में कई लड़कियां भी शामिल थी...जो छात्रा के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने के बजाए खड़े होकर देखती तमाशा देखती और हंसती हुई नजर आईं.
हालांकि, वीडियों वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा जाहिर किया. और आनन-फानन में यौन उत्पीड़न सहित कई आरोपों में दो नाबालिगों सहित पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. जिसमें 24 साल का मुख्य आरोपी अभिषेक नाहक भी शामिल है. इसके अलावा कॉलेज ने घटना में शामिल 12 छात्रों को निष्कासित कर दिया है.