Periods: अब बोर्ड एग्जाम के दौरान पीरियड्स से जूझ रहीं गर्ल्स स्टूडेंट्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के दौरान पीरियड्स से जूझ रही गर्ल्स स्टूडेंट्स को जरूरी रेस्टरूम ब्रेक देना चाहिए. इसके अलावा सभी एग्जामिनेशन सेंटर्स में उनके लिए फ्री सैनेटरी नैपकिन रखे जाने चाहिए. परीक्षाओं के दौरान लड़कियों के आत्मविश्वास को बरकरार रखने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ये पहल की गई है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे बंगाल से बाहर रखने की टीएमसी की कोशिशें सफल नहीं होंगी' : Amit Malviya