Shree Anna Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में मोटे अनाज पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन (Global Millets Conference) का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने इस साल मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के अवसर पर एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया. सरकार ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ का नाम दिया है.
Punjab Politics: 'लॉरेंस बिश्नोई चला रहा पंजाब की सरकार', अकाली दल ने साधा भगवंत मान सरकार पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि मोटे अनाज को फ्री अन्न की पहचान दी गई है. जो लोग भारत की परंपराओं से परिचित हैं, वे यह भी जानते हैं कि किसी के आगे 'श्री' ऐसे ही नहीं जुड़ता है, जहां 'श्री' होती है, वहां 'समृद्धि' भी होती है, 'समग्रता' भी होती है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और छह देशों के कृषि मंत्री भी शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारत ‘अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष’ का नेतृत्व कर रहा है. मिलेट्स किसानों के लिए वारदान है.