एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट(Go first) की फ्लाइट G8 116 बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. लेकिन फ्लाइट बेंगलुरु में 55 पैसेंजर्स (passenger)( को बिना लिए उड़ गई. इस पूरे मामले में DGCA नेम Go Air की गलती मानी है और इस लापरवाही के लिए चीफ ऑपरेशन मैनेजर को शो कॉज नोटिस(Show cause Notice) जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है कि उनके ऊपर एक्शन(Action) क्यूं ना लिया जाए?
ये भी पढ़ें-Joshimath Hotel Demolition: धंसते होटल को गिराने पहुंची टीम, बरस पड़े विरोध के अंगारे
गो एयर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उस फ्लाइट के सभी क्रू को अगले आदेश तक के लिए हटा दिया है. इसके साध ही जिन 55 यात्रियों की फ्लाइट मिस हुई थी, को पूरे देश में 1 टिकट फ्री देने का ऐलान किया है. 12 महीने में ये यात्री देश में किसी भी शहर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. Go Air ने पूरे मामले में यात्रियों से माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें-Air India फिर से विवादों में घिरी, फ्लाइट में महिला यात्री के खाने में मिले पत्थर के टुकड़े