Go First Flight: गो-फर्स्ट की दो फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट (Route divert of two flights) कर उसकी लैंडिंग ( Flight Emergency landing) सूरत में कराई गई. इस डायवर्जन का पता अभी तक नहीं चल पाया है. लेकिन इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इनमें पहली फ्लाइट श्रीनगर से मुंबई जा रही थी और दूसरी दिल्ली के मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन दोनों ही फ्लाइट्स को सूरत में लैंड कराया गया. सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि दोनों ही फ्लाइट्स को मंगलवार शाम 6:30 बजे से शाम 7 बजे के बीच लैंड कराया गया है.
Viral Video: दबंगों ने सरेआम महिला को जूतों से पीटा, तमाशबीन बनी रही पुलिस