Go First Crisis: वित्तीय संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट (Go First) एयरवेज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब DGCA ने गो फर्स्ट को नोटिस जारी करते हुए एयरलाइन से अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोकने को कहा है.
साथ ही DGCA ने सुरक्षित, नियमित और भरोसेमंद तरीके से उड़ान भरने में असफल रहने पर एयरक्रॉफ्ट रुल्स 1937 के नोटिस जारी किया है. डीजीसीए ने 15 दिनों के भीतर गो फर्स्ट से नोटिस का जवाब देने को कहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गो फर्स्ट से मिलने वाले जवाब के आधार पर ही उसे दिए गए विमान परिचालन प्रमाणपत्र (Air Operators Certificate) को जारी रखने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि Go First ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की बिक्री रोक दी है. इसके साथ ही 12 मई तक एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया हैं. पिछले सप्ताह एयरलाइन ने वित्तीय संकट का हवाला देते हुए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के सामने दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जी दी थी. इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है.