Moscow-Goa Chartered Flight: मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की जामनगर एयरपोर्ट (jamnagar airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) की खबर है. विमान में बम होने की खबर से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था, उसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि एटीसी को एक बम वाला मेल मिला था. फिलहाल जामनगर एयरपोर्ट पर कलेक्टर पुलिस समेत बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड भी पहुंच गया है. विमान की तलाशी ली जा रही है. विमान में मौजूद सभी 100 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.