Sonali Phogat: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट डेथ मिस्ट्री (Sonali Phogat Death Mystery) ने शुक्रवार को एक और मोड़ ले लिया है. गोवा पुलिस (Goa Police) ने दावा किया है बीजेपी नेता (Bjp Leader) की मौत की वजह ड्रग (Drug) हो सकती है. गोवा के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई (Omveer Singh Bishnoi) ने कहा कि सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज किया था और हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे, आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें पाया गया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.
उन्होंने आगे बताया कि जबरदस्ती ड्रग पिलाने से सोनाली की हालत बिगड़ गई. हमें लगता है कि उससे ही उनकी मौत हुई. इस पार्टी मे दो और लड़कियां थी, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है. सोनाली फोगाट सुबह 4:30 बजे जब कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-Sonali Phogat: सोनाली फोगाट मौत मामले में 2 लोग गिरफ्तार, भाई ने कहा-हमें न्याय चाहिए
बता दें कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि उनके शरीर में चोट के निशान थे. इसके बाद उनके दो सहयोगियों को बाद में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोनाली की मौत के पीछे साजिश होने के बात उनके भाई रिंकू ने की थी. उन्होंने फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वासी पर गंभीर इल्जाम लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनकी बहन को रेप करने के बाद मारा गया था. उन्होंने कहा था उनकी ये दोनों उनकी बहन की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें-Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट की मौत का सच क्या? पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया