बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phoghat Death) की मौत के बाच चर्चा में आए गोवा (Goa) के कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlie Restaurant Goa) पर अब बुलडोजर (Bulldozer) चलने वाला है. NGT के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है. गोवा के कर्लीज रेस्तरां पर नियमों का उल्लंघन करके समुद्र के तटीय इलाके (coastal areas) में अवैध निर्माण (illegal construction) का आरोप है.
इसे भी देखें: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की बेटी की जान को खतरा!, परिवार ने सरकार से मांगी सुरक्षा
कर्लीज रेस्तरां के निर्माण में नियमों का उल्लंघन
जानकारी के मुताबिक गोवा के कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (coastal zone management authority) ने पहली बार जुलाई में इस रेस्तरां को गिराने के लिए आदेश जारी किया था. काशीनाथ शेत्ये (RTI activist Kashinath Shetye) नाम के युवक ने कोस्टल मैनेजमेंट अथॉरिटी से शिकायत में कहा था कि कर्लीज रेस्तरां का निर्माण नियमों का उल्लंघन करता है. इसी आदेश के खिलाफ कर्लीज रेस्तरां के मालिक सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले में कहा था कि इस पर NGT को ही फैसला करना चाहिए, जिसके बाद कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी आदेश पर मुहर लगाते हुए NGT ने कर्लीज रेस्तरां गिराने का फैसला दिया है.
इसे भी देखें: Punjab News: स्वर्ण मंदिर के पास खा रहा था तंबाकू, निहंगों ने उतारा मौत के घाट !
आखिरी बार सोनाली को यहीं देखा गया था
बता दें कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट को आखिरी बार कर्लीज रेस्तरां में ही देखा गया था और आरोप है कि उन्हें इसी कर्लीज रेस्तरां में ड्रग (Drugs) दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. वहीं कर्लीज रेस्तरां को गिराने का फैसला ऐसे वक्त आया है, जब गोवा पुलिस (Goa Police) सोनाली फोगाट मौत मामले में जांच कर रही है, इसीलिए NGT का ये फैसला सुर्खियों में है.