एक तरफ पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने तमिलनाडु दौरे (Tamil Nadu visit) पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, तो दूसरी ओर पीएम के दौरे के पहले ही उनके खिलाफ ट्विटर पर हैशटैग #GoBackModi ट्रेन्ड करने लगा. पीएम के विरोध में सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स ने मीम (Memes), कार्टून, फोटो और वीडियो के जरिए पीएम पर तंज कसा और उन्हें वापस लौट जाने को कहा.
दरअसल, पीएम के प्रति लोगों की ये नाराजगी गाजा चक्रवात को लेकर है. जिसके कारण राज्य में लाखों लोग बेघर हो गए. अलग-अलग जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ, पर उस वक्त पीएम चक्रवात प्रभावित जिलों में नहीं पहुंचे और इसी कारण लोगों में गुस्सा है, जो वो सोशल मीडिया के जरिए सामने ला रहे हैं.
हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब पीएम को इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल अप्रैल में भी जब वो चेन्नई के डिफेंस एक्सपो गए थे, तब भी ट्विटर पर # GoBackModi ट्रेन्ड हुआ था.