Go First Airline: भारतीय विमान कंपनी गो फर्स्ट की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 मई और 4 मई को रद्द रहेंगी.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसकी जानकारी दी है.जानकारी के मुताबिक
विमान कंपनी नकदी संकट से जूझ रही है.कंपनी के ऊपर तेल कंपनियों का काफी पैसा बकाया भी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गो फर्स्ट कंपनी कैश एंड कैरी मोड पर ऑपरेट कर रही है.
आपको बता दें कि कंपनी को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ानें भरनी होती है, उतना ही हवाई ईंधन का भुगतान करना पड़ता है.
काफी लंबे समय से वाडिया ग्रुप की एयरलाइन, स्ट्रैटिजिक इंवेस्टर की तलाश कर रही है.और इसी वजह से कंपनी को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.