ओडिशा (Odisha) के तीन जिलों की अलग-अलग जगहों पर सोने की खदानें मिली हैं. इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में इसकी जानकारी दी. ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल की ओर से पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, 'खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है.
ये भी देखे:AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने खुद को मारी गोली, जानें क्या है खुदकुशी की वजह?
ओडिशा के तीन जिलों में मिली सोने की खदानें
बता दें कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में इस्तेमाल होने वाले अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में लगाया है.
ये भी पढ़े:गुजरात के वलसाड में पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाके के बाद लगी आग, 2 लोगों की मौत