Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश (Swapna Suresh) अब गुहार लगा रही हैं कि मुझे जान से मार दो (Kill me), ताकि कहानी की खत्म हो जाए. केरल के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi vijayan) पर कैश लेने का आरोप लगाने के बाद चौतरफा घिरी स्वप्ना शनिवार को मीडिया के सामने रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट में जो बयान दिया, उस पर अभी भी पूरी तरह से कायम हूं. "जो लोग मेरे आसपास हैं, उन पर हमले मत कीजिए, मुझ पर कीजिए. प्लीज, मुझे जान से मार दो ताकि कहानी यहीं खत्म हो जाए.
ये भी पढ़ें: Watch Video: अखिलेश यादव ने थाने का वायरल वीडियो किया शेयर, पुलिस पर उठाए सवाल
मीडिया के सामने भावुक हुईं स्वप्ना सुरेश ने कहा, मैं ठीक नहीं हूं, मुझे भी जीने का मौका दो. बिना किसी वजह के मुझे आतंकी तरह निशाना साधा जा रहा है. उन्होंने कहा कि और कितने आरोप मुझ पर लगाओगे. मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं एक-एक करके वकील बदलती रहूं. स्वपना बोलीं कि वो आज भी अपने बयान पर कायम हैं...और यह आंसू किसी कायर के नहीं हैं, बल्कि उस महिला के हैं जो बहुत कुछ झेल रही है.
दरअसल, केरल पुलिस ने सोना तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश के एक वकील के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज किया है. सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि स्वप्ना ने केरल के सीएम विजयन, उनकी पत्नी और बेटी पर कैश लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद से उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केरल हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है.