सोने की तस्करी (Gold smuggling) के इस हैरतअंगेज तरीके को देख हर किसी का दिमाग चकरा गया है. वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने अपनी हेयर विग में 630.45 ग्राम सोना छिपाया था जिसकी कीमत 30.55 लाख रुपये बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ये शख्स अबू धाबी (Abu Dhabi) से लौटा था.
ये भी देखें । VIDEO: टेबल सजा था, पैग भरा था...और पहुंच गए AAP के 'सिपाही'... Mohali में पुलिस की दारू पार्टी
एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कस्टम टीम को शक होने के बाद इस शख्स के बैग और सामान की तलाशी ली गई. बाद में पता चला कि इस आदमी ने सिर के बीच में विग लगाई है. विग के हटने के साथ ही पीले रंग की पॉलीथिन में सोना मिला और सब दंग रह गए. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें