अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर लगातार तीन धमाके करने वाले आरोपियों को गुरुवार को पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया कर लिया गया है. इन पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी आजादवीर के बारे में एक चौका देने वाला खुलासा हुआ है. एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक आजादवीर 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA की कार्रवाई से नाराज था. इसलिए उसने इन घटनाओं को अंजाम दिया.
लम्बे समय से रहा है खालिस्तानी समर्थक
आजादवीर सिंह अमृतसर के वडाला कलां का रहने वाला है और लम्बे समय से खालिस्तान समर्थक रहा है. इससे पहले भी आजादवीर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज हो चुका है. बता दें कि जून 2021 में छेहरटा की भल्ला कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा ने आजादवीर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद आजादवीर पर कार्रवाई करने के लिए श्रीराम बालाजी धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अशनील महाराज ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की थी. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान से लगातार धमकी भरे फोन आने लगे थे. तब महामंडलेश्वर ने पुलिस को बताया था कि आजादवीर का पाकिस्तान से भी संपर्क है.
बम के साथ खिंचवाई थी फोटो
अमर उजाला की एक खबर के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया है कि आजादवीर ने धमाकों से पहले सारागढ़ी पार्किंग की छत पर हाथ में बम लेकर फोटो भी खिंचवाई. जिसे पुलिस ने उसके मोबाइल से बरामद किया है. आजादवीर और उसके साथियों ने जानबूझकर हेरिटेज स्ट्रीज को बम धमाके के लिए चुना था. ताकि इलाके में वो दहशत फैला सके. कहा जा रहा है कि जरनैल सिंह भिंडरावाला को आजादवीर सिंह अपना आदर्श मानता है.
यहां भी क्लिक करें: Tillu tajpurias: टिल्लू ताजपुरिया की मौत के बाद साथी के भाई ने किया सुसाइड, खून से लथपथ मिली लाश