Darjeeling Zoo : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में मौजूद पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (PNHZ) में हिम मादा तेंदुए ने पांच शावकों ने जन्म (5 baby snow leopards born in Darjeeling Zoo) दिया. पार्क के अधिकारियों ने बताया कि इन शावकों के आने (newborn snow leopard cubs) के बाद अब इस पार्क में कुल तेंदुओं की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इन सभी नन्हें हिम तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है जिसमे सभी तेंदुएं चलते- फिरते नजर आ रहें हैं. प्रबंधकों (Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park) का कहना है कि ये सभी तेंदुए पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
Wildlife News: कूनो नेशनल पार्क में लगातार दम तोड़ रहे चीते, क्या है वजह ?
जानकारी के लिए बता दें हिम तेंदुए को IUCN की रेड लिस्ट में रखा किया गया है. इसके अलावा यह लुप्त हो रहे प्रजातियों के इंटरनेशनल कन्वेंशन (CITES) के लिस्ट-में भी शामिल हैं . यह भारतीय वन्यजीव अधिनियम 1972 की अनुसूची-I में सूचीबद्ध है. यह ‘कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज़’ (CMS) में भी लिस्टेड है, जो ग्लोबल लेवल में लुप्त हो रहे जीवों को संरक्षण देता है. हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए साल 2009 में प्रभावी अभियान की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत पद्मजा नायडू हिमालयन ज़ूलॉजिकल पार्क, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में हिम तेंदुआ संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम चलाया जाता है.