मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से गुड न्यूज आई है. यहां नामीबिया से आई मादा चीता मां बनी है. बताया जा रहा है कि मादा चीता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. इस संबंध में पर्यावरण मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में यह घटना महत्वपूर्ण है.
ये भी देखे:अमृतसर में सरेंडर कर सकता है भगौड़ा अमृतपाल सिंह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मादा चीता ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया
बता दें, पीएम मोदी ने अपने 72वें जन्मदिवस के मौके पर एमपी के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा था, जिनमें पांच नर और तीन मादा चीता शामिल थी