राम मंदिर का इंतजार कर रहे राम भक्तों के लिए अच्छी ख़बर है क्योंकि जनवरी 2024 में मंदिर के गर्भगृह में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरी की जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी वो भगवान राम के पांच वर्ष की आयु के स्वरूप वाली प्रतिमा होगी और इसका स्वरूप बाल्मीकि रामायण से प्रेरित है.
उन्होंने कहा कि 15 से 24 जनवरी के बीच जो भी तारीख उचित होगी उसी दिन इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके अलावा चंपत राय ने कहा कि मंदिर में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं का निर्माण अयोध्या में शुरू हो गया है और दरवाजों की नक्काशी की काम भी चल रहा है. वो बोले कि राम मंदिर का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि अगले एक हाजर साल तक इसे मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत