देश में गूगल न्यूज़ (Google News) सर्विस थप पड़ गयी है. भारत के कई यूजर्स को गूगल डिस्कवर और गूगल न्यूज का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है.इसकी जानकारी देने के लिए यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का रुख करते किया .गूगल न्यूज टैब, गूगल डिस्कवर होम पेज फीड और गूगल ट्रेंड्स जैसी सर्विसेज को एक्सेस करने में यूजर्स को समस्या आ रही है.
अजेश नायर नाम के एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर इमेज पोस्ट करते हुए लिखा है, 'गूगल न्यूज काम नहीं कर रहा है. लगता है गूगल का सर्वर डाउन है.'
गूगल सर्विसेज के एक्सेस में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कई देशों के लोगों को समस्या हो रही है. एक्स पर बैरी नाम के एक यूजर ने लिखा है, इसका असर गूगल डिस्कवर फीड पर भी पड़ा है, जहां गूगल के होम पेज पर न्यूज भी लोड नहीं हो रही है. उन्होंने आगे लिका है कि गूगल न्यूज सेक्शन के अलावा गूगल ट्रेंड्स भी नहीं लोड हो रहा है.