Gorakhpur Temple Attack: गोरखपुर स्थित CM योगी आदित्यनाथ के मठ गोरखनाथ मंदिर के बाहर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Ahmed Abbasi)को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे है. मामले में जांच कर रही ATS मुर्तजा की पूरी कुंडली खंगालने के लिए उसके ससुराल जौनपुर (Jaunpur) भी पहुंची, जहां उसकी पत्नी से पूछताछ (questioned) की.
इससे पहले जांच टीम ने मुर्तजा अब्बास (Murtaza ) के घर पर भी छानबीन की, जहां उन्हें एयरगन (Airgun) मिली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था. इससे पहले टीम को मुर्तजा के लैपटाप (Laptop) से कई चौकाने वाले साक्ष्य मिले हैं. बताया जा रहा है कि मुर्तजा आतंकियों के खास माड्यूल का हिस्सा था, और उसका विदेशी कनेक्शन भी सामने आया है.
मुर्तजा के लैपटॉप में क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्तजा आतंकी संगठनों की वेबसाइट भी देखता था. मुर्तजा से जब्त लैपटॉप और मोबाइल फोन से भड़काऊ और धार्मिक उन्माद के वीडियो मिले हैं.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि मुर्तजा अब्बासी 21 महीनों से एटीएस के रेडार पर था. मुर्तजा ने खाड़ी देशों में कुछ रकम ट्रांसफर की थी, तभी से वह इंटेलिजेंस के निशाने पर आ गया था.
बता दें कि अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस मंगलवार को एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया. और मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा को भी एटीएस के हवाले कर दिया गया, जिससे पूछताछ जारी है.