Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. मंदिर (Gorakhnath temple) की सुरक्षा में लगे पीएसी के जवानों (PAC) पर जानलेवा हमले के मामले की जांच ATS ने संभाल ली है. एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtuza Abbasi) का कोई आतंकी कनेक्शन तो नहीं. एटीएस व पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और उसके पिता व परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. एटीएस आरोपी अहमद मुर्तजा के मोबाइल व लैपटॉप के आईपी एड्रेस से विदेशी लोगों से बातचीत या फंडिंग आदि की जांच भी कर रही है. इस घटना की सूचना NIA को भी दी गई है.
दरअसल रविवार को गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वारा पर पीएसी के जवानों पर धारदार हथियार से एक शख्स ने हमला किया था. करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ के दौरान कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझे कोई गोली मार दे. यही सोचकर उसने पुलिस पर हमला किया कि वे लोग उसे गोली मार देंगे.
यह भी पढ़ें: Nawaz Shareef: लंदन में नवाज शरीफ पर 24 घंटे में दूसरा हमला, गाड़ियों में इमरान खान की पार्टी के झंडे
मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) की पढ़ाई की है और वो गोरखपुर का ही रहने वाला है. उसके परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. शनिवार की शाम से ही वह घर से लापता था. घर के लोग उसकी तलाश कर रहे थे.