Gorakhpur Mandir Attack: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले की घटना तूल पकड़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में दूसरी बार यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Parshant Kumar) ने इसके पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमले के मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtuja Abbasi) को एटीएस ने अपने रिमांड पर लिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपी के पास से मिली सभी समाग्री का परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है वह किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है. इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बिल्डर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सिपाहियों परअहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के एक शाख्स ने हमला कर दिया था. जिसका वीडियो सामने आया था. वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही पर उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमले किए. इस दौरान वह जेहादियों की तरह धार्मिक नारा लगा रहा था. उधर, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता का कहना है कि उनका बेटा मानसिक रूप से ठीक नहीं है.