गोरखनाथ मंदिर पर हमला (Gorakhpur Temple Attack) करने के आरोपी अहमद मुर्तजा (Murtaza Ahmed Abbasi) के लैपटॉप से आतंकी संगठन IS से संबंधित कुछ वीडियो और लिटरेचर बरामद हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुर्तजा प्रतिबंधित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक (Zakir Naik) को फॉलो करता है.
ये भी पढ़ें । Gorakhnath Mandir Attack: जाकिर नाइक को फॉलो करता है मुर्तजा अहमद, दो और साथी पकड़े गए
ख़बर है कि जांच में ये बात सामने आई कि मुर्तजा इंटरनेट पर हथियार चलाने और लोन वूल्फ अटैक के तौर तरीकों को भी सर्च करता था. बता दें कि लोन वूल्फ अटैक के जरिए हमलावर अकेले हमला करता है और कई लोगों की जान लेकर दहशत फैलाता है. लैपटॉप और मोबाइल से संवेदनशील सुराग हाथ लगने के बाद अब ATS (Anti terrorism squad) की टीम मुर्तजा के आतंकी कनेक्शन को खंगाल रही है.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि इसे आतंकी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता और हर पहलू की बारिकी से जांच की जा रही है. इसी कड़ी में मुर्तजा की ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है. मुर्तजा के बैकग्राउंड की जांच के लिए यूपी पुलिस टीम मुंबई भी जाएंगी जहां से उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उसका घर भी है.