होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने वाला है. मार्च से उनके बढ़े हुए DA का पैसा मिल जाएगा. 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनवरी 2023 के लिए बढ़े महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को मंजूरी मिल सकती है ऐसी खबर है.
खबर है कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता 38% है, जिसके बढ़कर 42 प्रतिशत होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Air India खरीदेगी 220 बोइंग एयरक्राफ्ट, जो बाइडेन बोले- ऐतिहासिक समझौता
बता दें महंगाई भत्ता (Dearness allowance) कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है. यह भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाता है.