Rajasthan AYUSH Officer Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के 639 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें 20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 31 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 82 हजार 400 रुपए शुरुवाती सैलरी दी जाएगी.
योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रेजुएट होने चाहिए या समकक्ष हों. साथ ही भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम 1970 के तहत मान्यता उनकी डिग्री को प्राप्त होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
बात करें आवेदन शुल्क की तो, इन पद पर आवेदन करने वाले ओबीसी और सामान्य उम्मीदवार को 2,500/-रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों को 1,250/- रुपये देने होंगे. ध्यान दें कि आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन ही दिए जा सकते हैं.
online आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट @dsrrau.info पर जाएं. फिर होम पेज पर, डीएसआरआरएयू भर्ती या करियर पर क्लिक करें. इसके बाद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी AMO Recruitment 2023 नोटिफिकेशन खोलें और एलिजिबिलिटी चेक करें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें. फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र सबमिट करें.अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर रख लें.
चयन प्रकिया
राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में होने वाली इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि इन पद के बारे में अन्य जानकारियां विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट health.rajasthan.gov.in पर भी जा सकते हैं.