Government Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) रूड़की ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सेल ने 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां ट्रेनी पदों पर होनी है. सेल ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की इस सरकारी नौकरी के लिए 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. सेल रूड़की कुल 2022 पदों पर भर्तियां करेगा, जिसमें मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए 100 पद हैं. इसके लिए मान्य प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.