UPSC Jobs 2024: 1 लाख 40 हजार रुपए की सैलरी वाली नौकरी चाहिए और बिना परीक्षा दिए सिलेक्ट भी होना है...तो ये खबर आपके लिए है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 80 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नर, असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के पद शामिल हैं.
31 मई 2024 है लास्ट डेट
इन नौकरियों के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? और कैसे इसके लिए अप्लाई करना है ? वो जानने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई 2024 तय की गई है. इसलिए ज्यादा देरी ना करें.
UPSC Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
अभियान के तहत कृषि मंत्रालय में असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर/ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स/इकोनॉमिक्स/कॉमर्स सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री प्राप्त होना चाहिए. आवेदक के पास 5 वर्ष अनुभव होना भी जरूरी है. जबकि उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वहीं, टेस्ट इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. इसके अलावा मार्केटिंग अधिकारी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का एग्रीकल्चर में मास्टर होना आवश्यक है.
कितनी मिलेगी सैलरी ?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को स्तर 13A वेतन मैट्रिक्स के तहत 44 हजार 900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन ?
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन पर जाएं।
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करें.
स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 7: फिर अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: 2 लाख रु तक मिलेगी सैलरी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में निकली वैकेंसी