मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने NEET PG और NEET MDS 2023 एग्जाम में अपियर (Appear in Exams) होने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटर्नशिप की लास्ट डेट को बढ़ाने का निर्णय (Govt Extended last date of Internship) लिया है. कट ऑफ डेट को 30 जून से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया है जिसका फायदा 13,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को होगा.
डेट्स चेंज करने के फैसला उन कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है जो डिले इंटर्नशिप (Delay internship) की वजह से NEET PG 2023 एग्जाम के लिए एलिजिबल नहीं थे. अब वो स्टूडेंट्स भी एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फिल (Internship form fill) कर सकते हैं जो एक जुलाई से 11 अगस्त तक अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे है और सभी बाकी सभी नॉर्म्स को पूरा करते हैं.