Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने महिला टीचर से दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी स्कूल में किसी बहाने टीचर को अपने ऑफिस में बुलाकर गलत काम करता था. साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर कई बार महिला टीचर के साथ रेप भी किया.
इस मामले में एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि आरोपी को चुहड़पुर अंडरपास के पास से पकड़ा गया है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra: अस्पताल के डीन से कराया शौचालय साफ, इस वीडियो पर शिवसेना सांसद पर हुई कार्रवाई
बता दें कि सितंबर में ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 कोतवाली में पीड़ित महिला टीचर ने मुकदमा दर्ज कराया था. उसने बताया था कि फरवरी महीने में स्कूल के संचालक ने उसके साथ रेप किया. फिर अश्लील वीडियो बनाकर कई महीने तक उसे ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी लगातार पीड़िता के बेटे और पति को जान से मारने की धमकी देता था.