GST Council Meeting Highlights : चंडीगढ़ (Chandigarh) में दो दिनों तक चली GST काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. GST Council ने आम आदमी के इस्तेमाल से जुड़े कई सामानों पर GST लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा कुछ सामानों पर मिल रही छूट को वापस ले लिया है. यह फैसला 18 जुलाई 2022 से लागू होने वाला है. सरकार ने मुरमुरे, शहद, दही और छाछ से लेकर पेंसिल, शार्पनर तक सब महंगा कर दिया है. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक में कारोबारियों को वित्तवर्ष 2021-22 के लिए GSTR- 4 पर लेट फीस से राहत दी गई है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
नोट: खाद्य तेल और कोयला पर आईटीसी रिफंड नहीं मिलेगा
Emergency Number History: दुनिया ने आज ही देखा था पहला इमर्जेंसी नंबर-999, जानें कैसे हुई थी शुरुआत
अब सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, और श्मशान घाट का काम करवाना भी महंगा पड़ेगा. अभी तक ऐसे कार्यों के लिये जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगता था. जो अब बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा रहा है