Notice Issued to LIC: भारतीय जीवन बीमा निगम और कमर्शियल वाहनों का निर्माण करने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) को 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. बीमा कंपनी ने सोमवार को शेयर मार्केट को सूचना दी. कंपनी ने कहा कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उन्हें नोटिस दिया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी की ये राशि भरने का निर्देश है.
उधर, कंपनी इस नोटिस के खिलाफ मुंबई में अपील करने की तैयारी कर रही है. उनका कहना है कि वे पहले ही जीएसटी का भुगतान कर चुके हैं, फिर उन्हें क्यों नोटिस दिया गया है?
बता दें कि इस खबर के बाहर आने के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया.