GST On Ganga Jal: गंगाजल पर GST का सीएम भूपेश ने किया विरोध, बोले- BJP सिर्फ और सिर्फ...

Updated : Oct 10, 2023 19:46
|
Editorji News Desk

GST On Ganga Jal: केंद्र की मोदी सरकार ने गंगा जल खरीदने पर 18 प्रतिशत GST लगाने का फैसला लिया था. अब विपक्षी पार्टियों ने इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सिर्फ हर तरफ से कमाना चाहती है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा धर्म की बात करती है, लेकिन गंगाजल जैसे पवित्र जल में उन्होंने 18% GST लगाया है.'

इसके अलावा सीएम बघेल ने ट्विट कर लिखा, 'क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है.' अब नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले और गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है.'

सीएम बघेल ने गंगाजल पर जीएसटी लगाने के निर्णय को पीएम मोदी से वापस लेने की अपील की है.
बता दें कि गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के बाद अब लोगों को 30 रुपये में मिलने वाली 250 मिलीलीटर की बोतल के लिए 35 रुपये चुकाने होंगे.

ऑनलाइन मंगाने पर 125 रुपये में देने होंगे

गंगाजल ऑनलाइन मंगाने पर एक बोतल 125 रुपये की पड़ेगी. बता दें कि भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से अगर आप गंगाजल खरीदते हैं तो स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की एक बोतल 125 रुपये, दो बोतल 210 रुपये और चार बोतल 345 रुपये में मिलेगी. ऑर्डर करने पर डाकिये घर तक पहुंचाएंगे.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की गंगाजल आपके द्वार योजना 2016 में शुरू हुई थी. इसका उद्देश्य लोगों को आसानी से गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघरों की आय बढ़ाना था. शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत 28 और 38 रुपये थी.

इसे भी पढ़ें- MP Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन और RSS की प्रयोगशाला को लेकर राहुल गांधी ने किया बड़ा हमला 

इस समय डाक विभाग गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल उपलब्ध करा रहा है, जिसकी कीमत 30 रुपये थी. 18 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद अब इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है. डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, परिमंडल देहरादून से आदेश जारी होने के बाद गंगाजल बढ़े हुए दामों के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.

 

 

 

 

Bhupesh Baghel

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?